शाहजहांपुर में कुछ ही घंटे पहले जन्मी एक खेत में नवजात बच्ची मिली है। आशंका है कि नवजात बच्ची को गड्ढे में दबाकर मारने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल बच्ची का शोर सुनकर ग्रामीण महिला बच्ची को अपने घर ले आई है। मामला थाना निगोही क्षेत्र के पिपरिया खुशहालपुर गांव का है। जहां गांव के बाहर एक खेत में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण युवक ने जब बच्चे की आवाज सुनी तो उसने देखा कि नवजात बच्ची एक कपड़े में लिपटी हुई थी। युवक ने गांव की महिलाओं को बुलाकर बच्ची को कब्जे में ले लिया। मौके पर एक छोटा सा गड्ढा भी खुदा मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की होने पर उसे जिंदा मारने की कोशिश की गई है। बच्ची किस की है और कहां से आई है इस बात का पता भी नहीं चल पाया है। फिलहाल ग्रामीण महिला ने नवजात बच्ची को पालने की इच्छा जाहिर की है।