Delhi violence has been completely controlled. There is no news of violence from the last 3 days. Meanwhile, a body has been recovered from the drain in Gokulpuri area of Delhi on Sunday morning. Police has taken the dead body out of the drain. The sensation has spread in the area since the body was found. Police have taken the body and sent it for postmortem.
दिल्ली हिंसा पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. पिछले 3 दिनों से हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं है. इसी बीच दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह नाले से एक शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल लिया है. शव बरामद होने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली गई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
#DelhiViolence #Gokulpuri #DelhiPolice