मैनपुरी जनपद में भोगांव के मोहल्ला भीम नगर में पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया था। दरअसल उनका बेटा राघवेंद्र अपनी पत्नी रीना का पथरी का ऑपरेशन कराने कानपुर गया था। पुलिस कर्मी का घर विगत पांच दिनों से बंद चल रहा था। जिस पर बीती रात चोरों ने धावा बोला और मकान के ताले तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। चोर घर में रखी लाइसेंसी बंदूक भी चुरा ले गए। घटना की सूचना पाकर सीओ भोगांव थाना पुलिस, फोरेंसिक विभाग और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं शहर में लगातार चोरियां हो रही है और पुलिस वाले खुद इसका शिकार बन गए।