सतना जिले का नागौद जनपद यूं तो भ्रष्टाचार की बातें आम हो गई हैं मगर आज ऐसा ही प्रकरण ग्राम पंचायत पनगरा का सामने आया, जिसमें जितना भी विकास हुआ है। सिर्फ कागजों में ही किया गया है। सरपंच सचिव महोदय की मिलीभगत से आम जनता परेशान ग्रामीणों के शौचालय आवास सड़क हर जरूरत की चीजों का भुगतान तो दिल लगाकर हो गया। मगर लोगों को मिला आज तक नहीं ग्रामीण दरबदर भटकते रहे इंसाफ। आज तक उन्हें मिला नहीं ग्रामीणों ने हर जगह शिकायत की जनमानस ने सीओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ माननीय कलेक्टर महोदय हर जगह अपनी शिकायतों को जाकर उनके समक्ष रखा गया, लेकिन सिर्फ उन्हें तारीख ही मिली है न्याय। न्याय की आस में से वह इधर उधर घूमते ही रह गए और आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उन्हें कोई रास्ता निकलता नहीं दिखा तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधा और उनके संपर्क में आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया, तब उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सीओ महोदय से मुलाकात की और अपनी अपनी शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत की।