निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के सभी दोषियों की फांसी एक बार फिर , टल गई है. चार दोषियों में से एक , पवन गुप्ता की दया याचिका , राष्ट्रपति के पास लंबित होने के कारण , पटियाला हाऊस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद निर्भया की मां आशा देवी काफी नाराज़ दिखीं. उन्होंने कहा कि अपने ही फैसले को अमल में लाने में अदालत इतना वक़्त क्यूं लगा रही है. बार-बार फांसी का टलना हमारी व्यवस्था के फेल होने की निशानी है. पिछले आदेश के मुताबिक सभी दोषियों को 3 मार्च की सुबह छह बजे फांसी होनी थी.
More news@ www.gonewsindia.com