निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट एक बार फिर रद्द कर दिया गया है. इसके बाद अब 3 मार्च को होने वाली फांसी भी टाल दी गई है. दोषी पवन गुप्ता के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित है, ऐसे में फांसी नहीं दी जा सकती है. जिस पर कोर्ट ने फांसी टालने का फैसला सुनाया.