जनपद शामली के कस्बा कैराना की जमुना पर अवैध रेत खनन पर एसडीएम ने मारा छापा मौके से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली बरामद। अवैध रेत खनन की सूचना पर एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। जहां से प्रशासन ने एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर, दो ट्राली बरामद की। मौके से अवैध रेत खनन माफिया फरार। प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटा। सोमवार की शाम कैराना एसडीएम मणि अरोरा ने झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौतरा में अवैध रेत खनन की सूचना पर छापा मारा। एसडीएम ने मौके से एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर व दो ट्राली बरामद की। एसडीएम मणि अरोड़ा ने बताया कि अवैध रेत खनन की सूचना पर गांव चौतरा में छापा मारा गया। जहां से जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर, दो ट्राली व तेल के कुछ ड्रम बरामद किए हैं। वही छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध रेत खनन माफिया मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने बताया कि वहां प्रशासन ने कोई वैध पट्टा आवंटित नहीं किया हैं। अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा यमुना में अवैध रेत खनन किया जा रहा था। जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।