सहारनपुर थाना बेहट क्षेत्र के यमुना घाट गांव बरथा कौरसी में हरियाणा के खनन माफियाओं के द्वारा किया जा रहा था रेत का अवैध खनन, सूचना पर थानाध्यक्ष बेहट मय फोर्स पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे। यूपी पुलिस और पीएसी बल को देखकर हरियाणा के अवैध खनन माफिया भाग खड़े हुए, मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस को भी पीएसी बल ने दौड़ाया, मौके पर हरियाणा पुलिस और पीएसी बल के बीच हुई जमकर नोकझोंक। थानाध्यक्ष बेहट आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल ने खनन माफियाओं को खदेड़ा, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप।