Virat Kohli retained the No. 2 spot on ICC Test Batting Rankings but he dropped 20 points after managing just 38 runs in India's 2-0 whitewash vs New Zealand. India have 116 rating points, six more than New Zealand with third-placed Australia accumulating 108 points. The 0-2 result against New Zealand was India's first series loss in the World Test Championship.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज ख़त्म हो गयी है. न्यूजीलैंड ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. सीरीज खत्म होने के बाद ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया और खिलाडियों को बड़ा नुक्सान हुआ है. भारत अब भी नंबर वन पर बरकरार है. लेकिन, टीम के अंक घटे हैं. वहीं, बल्लेबाजी में अगर सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ है. तो वो विराट कोहली हैं. कोहली को 20 अंकों का नुकसान हुआ है. और 906 रेटिंग पॉइंट से सीधे कोहली के अब 886 अंक हो गए हैं. खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली अब बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
#JaspritBumrah #ViratKohli #TestRanking