आरटीआई कार्यकर्ता डॉ आनंद राय द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो वायरल करने के बाद प्रदेश की राजनीतिक में भूचाल आ गया है। राय ने आरोप लगाया है कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से ही बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा कांग्रेस की सरकार पर दबाव बनाने और सरकार को गिराने की लगातार कोशिश की जा रही है। राय का कहना है कि कांग्रेस की सरकार को बिल्कुल बॉर्डर पर जनमत मिला था, इस कारण कई विधायकों को लालच भी दिया गया, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का लालच भी नहीं डिगा पाया। डॉ आनंद राय ने कहा कि यह दिखाता है कि केंद्र सरकार घमंड में है कि वह दूसरी पार्टी की सरकार को सहन नहीं कर सकते। मेरे परिचित कई एमएलए हैं इसकी नॉलेज बीजेपी के शीर्ष नेताओं में अमित शाह जी और अन्य सर्वोच्च नेताओं को जानकारी थी कि मेरे टच में कुछ एमएलए है और बीजेपी के नेता शुरू से ही मेरे संपर्क में थे। मुझे उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद का लालच भी दिया। कहा कि आप अपने विधायकों को ले आइए और हम आपको कैबिनेट मंत्री का पद देंगे। साथ ही आप के एमएलए को सौ सौ करोड़ रुपए की चार किस्तों में रुपये देंगे। यह पूरा मामला मेरे द्वारा रिकॉर्ड किया गया और इसी तर्ज पर आज पहली किस्त में यह वीडियो जारी किया। धीरे-धीरे दूसरे वीडियो भी मेरे द्वारा जारी किए जाएंगे। इस वीडियो में नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के शीर्ष नेताओं में वी डी शर्मा भी मुलाकात कर रहे हैं। राय ने बताया कि कांग्रेस की सरकार को गिराने की कोशिश 1 साल से हो रही है। यह दिखाने के लिए यह वीडियो जारी किया गया लेकिन हमारे विधायक करोड़ों रुपयों के लालच में नहीं आए।