सीधीः युवक ने गाड़ी को बनाया घर, किचन, बाशरुम से लेकर सोने तक की सुविधा

Bulletin 2020-03-04

Views 176

कौन कहता हैं कि भारत के गांवो मे टैलेंट नही हैं, हम आपको सीधी से एक खबर बताने जा रहे हैं। जहां एक युवक ने ऐसी गाड़ी बनाई है जिसे देखकर आप दांते तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। सीधी के एक गांव में रहने वाले अंभयन्त साहू ने अपनी मेहनत और लगन से अपने पिता के आराम के लिए गाड़ी को ही घर का रूप दे दिया ताकि वो आराम से जाकर अपनी ड्यूटी अच्छे से कर सके। गाड़ी भी ऐसी जिसको सुनते ही आपको देखने की इच्छा जाग जाती हैं उस गाड़ी मे सोने से लेकर उठने, ब्रश करने, नहाने, खाना बनाने, और टॉयलेट तक जाने की सुविधा भी उपलब्ध हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की इसमे वो सारे ऐशो आराम के साधन उपलब्ध हैं जो आम घरो मे होते हैं फ्रिज, एसी, लाइट की सुविधा हैं वो भी सोलर सिस्टम के साथ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS