दिल्ली हिंला मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को जल्द सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीजेई एसए बोबड़े ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली हिंसा को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर मामले का जल्द निपटारा करें। बतां दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस मुरलीधर के भड़काऊ बयानबाज़ी करने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने वाले फैसले पर रोक लगा दी थी। और मामले की सुनवाई के लिए एक महीने बाद यानि 23 अप्रैल का वक्त दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली हिंसा को लेकर दायर याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट 6 मार्च को सुनवाई करेगा। देखिये इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय।
More news@ www.gonewsindia.com