शामली थानाभवन।ईनाम में 25 लाख की लौटरी निकलने के नाम पर महिला से अज्ञात कालर ने अपने खाते में एक लाख सत्तर हजार रूपयें जमा करा लिये। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटीहसनपुर निवासी महिला मांगी पत्नी मुकेश ने थाने में तहरीर दी कि पीडिता के फोन पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने उसे बताया कि महिला की 25 लाख रूपयों की लाटरी निकली है। जिसपर कालर ने बताया कि महिला को टैक्स के पैसें जमा कराने है जिसके बाद महिला को ईनाम की रकम मिल जायेगी। आरोपी ने अपने पंजाब नैशनल बैंक के खाते में पहले 17600 रूपयें की किस्त जमा की। जिसे आरोपी ने नाकाफी बता और पैसा जमा कराने को कहा। धीरे धीरे आरोपी ने अपने खाते में एक लाख सत्तर हजार रूपयें जमा करा लिये। पैसें जमा होने के बाद जब ईनाम की रकम नही मिली तो पीडिता ने फोन पर सम्पर्क किया। आरोप है कि आरोपी ने पीडिता के साथ गाली गलौच करते हुए दोबारा फोन न करने की हिदायत दी। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।