शाजापुर। यातायात नियमों का उल्लंघन और टैक्स नहीं भरने वाले वाहनों पर इन दिनों परिवहन विभाग की टेढ़ी नजर पड़ी हुई है। जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव द्वारा आज वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों की कार्यवाही में दो वाहनों से मोटरयान कर दो लाख 79 हजार 835 रूपये वसूल किये गये। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सरल समाधान योजना के तहत अभी तक कुल 23 वाहनों को इस योजना का लाभ दिया गया। जिसमें से 5 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया, जिससे 16 लाख 67 हजार 144 रूपये राजस्व वसूल किया गया। यह योजना 31 मार्च 2021 तक ही है जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है। वे जिला परिवहन कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।