उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल बुधवार को मुज़फ्फरनगर पहुंची , सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाड़ा गांव में पहुंची थी। जहाँ पुलिस लाइन से पहुंची महिला गार्डो द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर से सलामी भी दी गई थी। गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा बोपाड़ा प्राथमिक विधालय का निरिक्षण किया और स्कूल के बच्चो से बात करते हुए कुछ सवाल भी पूछे गए। जिसके बाद राज्यपाल सीधा बघरा ब्लॉक स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुचीं थी। जहाँ उन्होंने दिव्यांगों से बात चीत कर उनका हाल जाना साथ ही बगीचे में व्रक्षारोपन भी किया। इसके बाद उन्होंने किसानों से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को किसानो की योजनाओं पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए। जनपद में कई जगह राज्यपाल द्वारा निरिक्षण और भृमण किया गया । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे । निरिक्षण और भृमण कार्यक्रम के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का समीक्षा की , तो वही जिला चिकित्सालय व कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। वही निरीक्षण के बाद उन्होंने विकास भवन सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। जहाँ राजयपाल जिले के आला अधिकारियों को विकास को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश भी देंगी ।