To avoid this coronavirus, health officials are advising people to stay away from the sick person. Face masks are not effective in protecting people from coronaviruses, instead applying face masks to people who are already ill.An already ill person can save others from their phlegm and cough droplets by applying facemask. William Sheffner, an infectious disease specialist at Vanderbilt University in the United States, has told Live Science that it is better to stay home than to go out with a face mask on being sick.
इस कोरोनावायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को बीमार व्यक्ति से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. फेस मास्क लोगों को कोरोनावायरस से बचाने में प्रभावी नहीं हैं बल्कि जो लोग पहले से बीमार हैं उन्हें फेस मास्क लगाना ज्यादा जरूरी है.पहले से बीमार व्यक्ति फेसमास्क लगाकर दूसरे लोगों को अपने कफ और खांसी के ड्रॉपलेट्स से बचा सकता है. अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विलियम शेफनर ने लाइव साइंस को बताया है कि बीमार होने की हालत में फेस मास्क लगाकर बाहर जाने से बेहतर है कि आप घर पर ही रहें.
#Coronavirusmask #Corona #coronavirusguidelines