Reserve Bank of India has set a withdrawal limit of Rs 50 thousand for Yes Bank customers. RBI has taken this action in view of the financial condition of the bank. At the same time, as soon as this information was received, the uneasiness among the customers of Yes Bank increased. Yes bank customers started withdrawing their money as soon as possible. A crowd of people gathered at Yes Bank's ATM late Thursday.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई ने ये कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. वहीं, इसकी सूचना आते ही यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई. यस बैंक के ग्राहक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालने में जुट गए. गुरुवार देर रात यस बैंक के एटीएम में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
#YesBank #YesBankATM