Coronavirus : कमजोर इम्यूनिटी वालों को Coronavirus से ज्यादा खतरा, ऐसे बढ़ाए Immunity । Boldsky

Boldsky 2020-03-06

Views 148

Coronavirus, which has spread panic all over the world including China, has also knocked in India. So far, 30 cases of coronavirus (COVID-19) infection have been reported in the country. The Ministry of Health has also advised to take basic precautions regarding the increasing cases of corona. The Ministry of Health has advised people to repeatedly wash hands, sneeze and cough while covering the face and use masks regularly. These basic and important things will help protect you from viruses, but to be safe from disease, it is very important to have your immunity strong. Home remedies have been used in India for centuries. Not only this, we all have grown up listening to them. In this article, we are telling you about such tips to increase the immunity of grandmother and grandmother, which can prove to be very beneficial for you and they can be done easily. You can try one or more of these to increase immunity.

चीन समेत दुनियाभर में दहशत फैला चुका कोरोनावायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है। देश में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के 30 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी बुनियादी सावधानियां बरतने की सलाह दे चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से बार-बार हाथ धोने, छींकते और खांसते समय चेहरे को ढंकने और नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है। ये बुनियादी और जरूरी बातें आपको वायरस से बचाने में मदद करेंगी लेकिन बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। भारत में घरेलू नुस्खे का सदियों से प्रयोग होता चला रहा है। इतना ही नहीं हम सभी इनको सुनकर ही बड़े हुए हैं। इस लेख में हम आपको दादी-नानी मां के इम्यूनिटी बढ़ाने के ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं और इन्हें आसानी से किया जा सकता है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आप इनमें से एक या अधिक को ट्राई कर सकते हैं।

#Coronavirus #CoronavirusUpdates

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS