उन्नाव में दही चौकी स्थित हाईवे किनारे नासिक से बाराबंकी प्याज लेकर गए चालक का शव उसी ट्रक के केबिन में रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। यह मामला तब खुला जब एक अन्य ट्रांसपोर्टर की सूचना पर ट्रक मालिक का भाई मौके पर पहुंचा। ट्रक मालिक के भाई विश्वम्भर नाथ विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक सदर कन्नौज कोतवाली के दायीपुर निवासी किलोर चंद्र 50 वर्ष राम सेवक चला रहा था। बीती 4 मार्च को वह नासिक से प्याज लेकर कर्नलगंज बाराबंकी के लिए नकला था। शुक्रवार को उसने बाराबंकी में प्याज उतारा और व्यापारी से 97,500 रुपये भी लिए। फिलहाल ट्रक के अंदर एक पाना बरामद हुआ है जिस पर खून लगा था। प्याज बिक्री के रुपये भी गायब है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है हत्या की वजह रुपयों की लूट हैं।