शाजापुर में दो ट्रकों में भीषण टक्कर, केबिन से उछलकर बाहर आ गिरे ट्रक सवार, 3 की मौत 2 घायल,

Bulletin 2020-08-29

Views 71

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार काे भीषण हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा पनवाड़ी के पास हुआ, जहां तेजगति से दौड़ रहे दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक सवार उछलकर सड़क पर आ गिरे। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को सड़क से हटवाना चाहा, लेकिन जेसीबी भी पलटी खा गई। इंदौर से कानपुर की ओर दौड़ रहे ट्रक में प्याज भरे हुए थे, जबकि दूसरे ट्रक में किराने का सामान था। बारिश के कारण शायद चालक एक दूसरे को देख नहीं पाए और टक्कर हो गई। घटना में घायल 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं सुनैरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है मृतकों के पीएम करवाए जा रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS