Union minister Ravi Shankar Prasad has targeted the Congress over the Yes Bank case. Ravi Shankar Prasad said that the government is taking strict action in the Yes Bank case. State Bank of India is moving in this direction. Ravi Shankar Prasad said that Finance Minister Nirmala Sitharaman has told in detail that the loan due to which the condition of the bank was disastrous was given when Manmohan Singh was the Prime Minister and P Chidambaram was the Finance Minister.
मुश्किल में फंसे येस बैंक को लेकर राजनीति तेज है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने येस बैंक मामले को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि येस बैंक मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया है कि जिस लोन के कारण बैंक की हालत डांवाडोल हुई है वो कर्ज तब दिया गया था, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री और पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे.
#RaviShankarPrasad #YesBankCrisis #Congress