कांंधला कस्बे के बाईपास मार्ग निवासी एक युवक को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। होली मां पर को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। सोमवार को पुलिस जागीरा द्वारा सूचना मिली कि मामूली बात को लेकर एक युवक पड़ोसियों के साथ झगड़ा कर रहा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा में कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।