कांधला कस्बे के बिजली घर मार्ग पर सब्जी की फेरी कर रहे एक युवक के साथ मोहल्ले के आरोपी युवक ने मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पीड़ित ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे की नई बस्ती निवासी बाबू सब्जी फेरी कर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि सोमवार को वह सब्जी खरीदकर बिजलीघर मार्ग पर बेच रहा था। तभी मोहल्ले के ही नूर मोहम्मद नाम के एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर उसकी जमकर मारपीट कर दी।