शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव जसला में एक व्यक्ति की गांव के ही पिता व पुत्रों ने लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई कर दी पिटाई से युवक की पीठ पर जबरदस्त निशान हो गए और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित के अनुसार व शाम के समय गांव के बाहर घूमने के लिए जा रहा था तभी गांव के ही प्रताप व उसके दो पुत्रों ने व्यक्ति से कहा कि उसके खेत में पड़े गन्ने बुगी में भरवा दे पीड़ित ने जब इस बात से मना किया तो आरोपियों ने नाराज होकर युवक पर जमकर लाठी डंडों की बरसात कर दी जो पीड़ित व्यक्ति की पीठ पर छप गए | पीड़ित व्यक्ति ने परिजनों संग कांधला थाने पर पहुंचकर अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है | थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।