अमेठी के केंद्रीय मंत्री व अमेठी की सांसद स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने चुनाव के दौरान अमेठी की जनता को 13 रूपए किलो चीनी दिलाने का वायदा किया था। हालांकि उस समय भी लोग इसे चुनावी फंडा बता रहे थे, फिर भी उम्मीद जगी थी कि प्रधानमंत्री के घोषणा पत्र के अनुसार अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है। चुनाव बीत गया, अमेठी की सांसद केंद्रीय मंत्री भी बन गईं लेकिन 13 रूपए किलो चीनी देने का वायदा पूरा नहीं हो सका। कांग्रेस एम एल सी दीपक सिंह ने मंत्री के उसी वायदे को याद दिलाने के लिए होली के पावन अवसर पर गौरीगंज बाजार के सैठा तिराहे पर 13 रूपए किलो चीनी का वितरण *वादा करके जो भुलायेंगे,हम आपको ऐसे याद दिलाएंगे* के स्टाल पर किया गया। मीडिया से बात करते हुए एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी में ईरानी जी ने 13 रूपए किलो चीनी देने का वादा किया था, परन्तु अभी तक पूरा नहीं हुआ। ऊपर से कोटे वाली चीनी भी बंद कर दी गयी। जिसे याद दिलाने के लिए आज चीनी वितरण किया गया है और भविष्य में भी उनके द्वारा किए गए वायदों के न पूरा होने पर हम ऐसे ही उन्हें याद दिलाते रहेंगे। दीपक सिंह स्मृति ईरानी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी की पुलिस चोर तो नहीं पकड़ पाती लेकिन अमेठी की जनता को 13 रूपए किलो चीनी वितरण करना रास नहीं आया और पुलिस द्वारा व्यवधान उत्पन्न कराया गया इसके बावजूद चीनी का वितरण किया गया।