The State Bank of India (SBI) on March 11 said it has waived off the maintenance of Average Monthly Balance (AMB) for all Savings Bank Accounts.The bank said in a release that the charges on maintaining AMB will now be waived off on all 44.51 crore savings bank accounts.Watch video,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्म कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा. अब बैंक के ग्राहक अकाउंट में अपने हिसाब से बैलेंस रख सकेंगे. बैंक की ओर से इस पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#SBI #StateBankofIndia