शामगढ़ में सब्जी मंडी चौराहे पर चलती बाइक में आग लग गई। बलाई खेड़ा निवासी एक ग्रामीण अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शामगढ़ आ रहा था। अचानक बाइक में से धुआं निकलने लगा और बाइक ने आग पकड़ ली। समय रहते पति पत्नी और बच्चे तीनों गाड़ी से नीचे उतरे और दूर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा और गाड़ी ने आग पकड़ ली, आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू किया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।