India's sports ministry has issued an advisory to all the National Sports Federations, including the Board of Control for Cricket in India, to ensure that no public gathering takes place in any sporting event in the country.This could mean that the next two ODIs between India and South Africa and the upcoming season of the Indian Premier League, in part or full, could take place in front of empty stands.
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच अगले दो वनडे मैच 15 और 18 मार्च को आयोजित किए जाने हैं। 15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेला जाना है और 18 मार्च का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। अब ये दोनों मुकाबले खेले तो जाएंगे, लेकिन लोकल दर्शक मैदान पर जाकर इसका मजा नहीं ले पाएंगे।
#INDvsSA #ODISeries #Emptystadium