A special session was called in the Delhi Assembly on Friday to discuss NPR and NRC. During the discussion, the state Chief Minister Arvind Kejriwal tried to surround the central government on the issue of NPR and NRC. Arvind Kejriwal said in the assembly that those people are now saying that CAA, NPR and NRC are different. But there is concern in the country about what happened in Assam.
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र बुलाया गया था. चर्चा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि वो लोग अब कह रहे हैं कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी अलग है. लेकिन असम में जो हुआ उसको लेकर देश में चिंता है.
#ArvindKejriwal #DelhiAssembly #oneindiahindi