जनपद शामली के कांधला इलाके में सीवर कई महा से चौक हुए हैं, और सफाई कर्मचारियों के पास चौक हुए सीवर की सफाई करने के लिए कोई भी औजार तक नहीं है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला सराव ज्ञान लक्ष्मी नारायण मंदिर व आर्य समाज मन्दिर के पास का है। जहां पर कई सीवर चौक होने के कारण मोहल्ले वासियों को सीवर से आने वाली दुर्गंध से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने कांधला नगर पालिका प्रशासन को की। जिसकी शिकायत मिलते ही कांधला नगर पालिका प्रशासन ने दो सफाई कर्मचारी मौके पर बिना औजारों के ही भेज दिए। जहां पर सफाई कर्मचारी विक्की ने बताया है। कि कस्बे के कई सीवर चौक हो चुके हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने हमें सीवर की सफाई करने के लिए कोई भी औजार नहीं दे रखा है।