ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरोठ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर विरोध जताया। शुक्रवार दोपहर में कांग्रेसियों ने पुराना बस स्टैंड शहीद चौक पर सिंधिया का पुतला फूंका। कांग्रेसी पुतला लेकर चौराहे पर पहुंचे। कांग्रेसियों ने सिंधिया के खिलाफ नारेबाज की, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करूलाल मगर ने कहा कि सिंधिया ने खुद के स्वार्थ के लिए कांग्रेस के ईमानदार कार्यकर्ताओं व प्रदेश की जनता द्वारा बनाई सरकार के साथ खिलवाड़ किया। स्वार्थ के लिए कांग्रेस कार्यकताओं की मेहनत पर पानी फेरने की साजिश की गई है। भाजपा के इशारे पर कांग्रेस सरकार के साथ धोखा किया। इसके कारण कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।