सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने पर कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर किया। विरोध सुवासरा अमूमन मंत्री बनने पर क्षेत्र की जनता स्वागत करती है, परन्तु सुवासरा के विधायक के दावेदार राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक पर सौदेबाज़ का आरोप लगाते हुए हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनादेश बेचकर मंत्री बनने वालों, जनता तुम्हें माफ़ कभी नहीं करेगी। आपको बता दें कि सुवासरा के पूर्व विधायक जिन्होंने कांग्रेस में विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर जिसके बाद में कल उन्हें मंत्री मंडल में शामिल किया गया। जिन का कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा विरोध क्षेत्र में लगातार हो रहा। जिन्होंने पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया।