गुना में सुबह खेतों में मज़दूरी करने निकले मज़दूरों से भरी ट्रॉली ड्राइवर की लापरवाही के चलते सड़क पर पलट गई। जिसमें क़रीब 25-30 मज़दूर सवार थेउक्त सभी लोगों को चोटें आयी हैं और जिनमें से कुछ महिलाओं को गंभीर स्थिति में राजस्थान के केलवाडा ले जाया गया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।