झाँसी: बम्हौरी सुहागी में बनी गौशाला में व्यवस्थाओं का टोटा

Bulletin 2020-03-15

Views 28

झाँसी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बम्हौरी सुहागी में बनी गौशाला पर व्यवस्थाओं के टोटा होने से लगभग 3 गोवंश की मौत हो गयी। जिसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुयी तो आनन फानन में ग्रामीण गौशाला पहुँच गये। मृत गोवंशों को देखकर जोरदार आक्रोश में आ गये। इसी के चलते स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गयी। जिस पर रानीपुर चौकी प्रभारी सुबोध सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। और घटना का जायजा लिया। इसी के चलते स्थानीय प्रशासन से उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डाॅ० प्रदीप कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल पाल सिंह को अवगत कराया। जिसके चलते स्थानीय अफसर एवं पुलिस अफसर मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही गौशाला का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने गुस्साये लोगों को समझाया बुझाया। और पशु चिकित्सक से भी जानकारी की। जिसमें पशु चिकित्सक ने बताया कि दो गायें निमोनिया की शिकार थी। जिसके चलते उपजिलाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को जाँच का आश्वासन दिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव मऊरानीपुर।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS