कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ स्थित गौशाला में देर रात दो पक्षों में नशेबाजी को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों से दर्जनों युवक इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। घटना में तकरीबन आधा दर्जन युवक घायल हुए हैं ।वही क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुचती तब तक सभी युवक मौके से फरार हो चुके थे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगो ने पूरी घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।