The 13th season of the IPL was scheduled to begin on March 29, but it was postponed to April 15 in view of the Corona outbreak. BCCI chief Sourav Ganguly told reporters that giving a little time will clear everything, but also that if the IPL happens then it will definitely happen with some changes. So let's know what changes can be seen in the 13th season of IPL.
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक ले लिए टाल दिया गया। बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि थोड़ा समय दीजिए सब साफ हो जाएगा, लेकिन साथ ही ये भी कि अगर आईपीएल हुआ तो जरूर कुछ बदलाव के साथ ही होगा। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल के 13वें सत्र में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
#IPL2020 #Coronavirus #IPL2020Changes