जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में घरेलू खर्चे के लिए रुपए मांगने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर डाली घायल पत्नी ने थाने पर पहुंचकर अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद शामली के कांधला कस्बे में एक हैवान पति की करतूत सामने आई है कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी को 6 साल बीत चुके हैं। शादी के बाद से उसने 3 बच्ची को जन्म दिया है उसका पति उसे ताने मारता है कि तुम ने एक लड़के को अभी तक जवाब नहीं दिया और आरोप लगाया है कि जब वह घरेलू खर्चे के लिए रुपए मांगती है तो आरोपी पति उसकी पिटाई कर देता है। रविवार को भी जब उसने अपने पति से घरेलू खर्चे के लिए रुपए मांगे तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर पिटाई की जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।