Australia captain Aaron Finch and opener David Warner questioned their government's new rules to tackle with the novel coronavirus outbreak.Australia will impose a 14-day self isolation on all international passenger arrivals from midnight Sunday to try and contain the spread of coronavirus, Prime Minister Scott Morrison said.
ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच और सालामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि विदेश से ऑस्ट्रेलिया आने वाले किसी भी शख्स को खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखना पड़ेगा।
#DavidWarner #AaronFinch #coronavirus