Australia cricket team faced Sri Lanka in Dubai, in this match Australia captain Aaron Finch won the toss and decided to bowl first, Sri Lanka batting in the first innings scored 154 runs for 6 wickets in 20 overs. And now Australia gave a target of 155 runs to win, Finch and Warner batted brilliantly for Australia, chasing the target and gave the team a great start.
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका के साथ दुबई में हुआ, इस मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए और अब आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच और वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
#T20WC2021 #AUSvsSL #WarnerandFinch