भारत समेत दुनिया के 157 देशों में पहुंच चुकी जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से अब तक 6,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी ये बीमारी बढ़ती ही जा रही है और अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी कमर कस ली है। सिर्फ अर्जेन्ट मामले सुनने का तो कोर्ट ने पहले ही निर्णय ले लिया था इसके अलावा और भी जरूरी कदम उठाए गये हैं ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। सुप्रीम कोर्ट से हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे की रिपोर्ट।