Debit-Credit Card से जुड़े रूल्स, RBI बंद कर रहा है कई बैंकिंग सर्विस, Contactless Card

Hindi News 2 2020-03-17

Views 1

अगर आपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 16 मार्च 2020 तक ऑनलाइन या कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन नहीं किया तो यह सुविधा बंद हो जाएगी. इस सुविधा को जारी रखने के लिए जरूरी है कि हर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 16 मार्च से पहले कम से कम एक बार ऑनलाइन और कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन कर लिया जाए. इसको लेकर रिजर्व बैंक की तरफ से 15 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
If you have not done online or contactless transactions by 16 March 2020 by credit and debit card, then this facility will stop. To continue this facility, it is necessary that every debit and credit card must be made online and contactless transactions at least once before March 16. A notification was issued by the Reserve Bank on 15 January regarding this.

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे डेबिट-क्रेडिट कार्ड इश्यू/रीइश्यू करते समय उन्हें केवल देश में एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल्स पर ट्रांजैक्शन के लिए ऐक्टिवेट करें. नए नियम के अनुसार, अब ग्राहक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का सिर्फ एटीएम और पीओएस टर्मिनल पर इस्तेमाल कर सकेंगे.

The RBI has asked banks to activate them only for transactions at ATMs and Point of Sale (POS) terminals in the country while issuing / issuing debit-credit cards. According to the new rule, now customers will be able to use debit and credit cards only at ATM and POS terminals.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS