रतलाम लहसुन मंडी एक बार फिर सूरख़ियो में, फिर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, पहले भी आरोप-प्रत्यारोप में अव्वल नंबर पर रहती है जावरा की लहसुन मंडी। हमारे चैनल के माध्यम से पहले भी कई बार प्रमुखता से दिखाएं ठेकेदार के भ्रष्टाचार के मुद्दे, लेकिन मंडी मैं मामला जांचों में गोलमोल हो गया, एक ऐसा ही मामला प्रकाश में फिर आया है, जहां पर की मंडी प्रशासन की लापरवाही साफ साफ नजर आ रही है। अब देखना है कि इस खबर से शासन-प्रशासन जागता है या फिर खबर का असर ठंडे बस्ते में ही रहेगा, हर बार की तरह या फिर भ्रष्टाचार से लिप्त मंडी पर अंकुश लग पाएगा। एक ऐसा ही मामला आपके सामने हैं, जहां कि जावरा कृषि उपज मंडी मैं अव्यवस्था को लेकर आज युवा व्यापारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। व्यापारीयो द्वारा बताया गया कि मंडी के अंदर जो सीसी रोड का कार्य चल रहा है। उसके अंदर ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है। वह ठेकेदार द्वारा मंडी प्रांगण में सही समतलीकरण नहीं किया गया। जिससे कि मंडी में पानी भरा रहता है, वही जो नाले का निर्माण हो रहा है। वह भी गुणवत्ता अनुसार ना होकर घटिया मटीरियल का उपयोग किया जा रहा है। मंडी में पानी की निकासी ना होने के कारण गंदा पानी भर जाने की वजह से बदबू और बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। वही मंडी में लहसुन प्याज एवं सब्जी आदि का कचरा कहीं ज्यादा संख्या में देखा जा सकता है। इन्हीं समस्या की शिकायत पूर्व में भी व्यापारी संघ द्वारा मौखिक रूप से शिकायत की गई थी, किंतु ठेकेदार के दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई।