सरकार की कृषक बंधु योजना के अंतर्गत नियुक्ति हो रही है। जिसमे पंचायत स्तर पर आवेदन किए जा रहे है। सीतामऊ जनपद की ग्राम पंचायत अजयपुर के युवक बालाराम मेहर ने भी आवेदन दिया। लेकिन अब आवेदन कर्ता बालाराम का आरोप है की उसका आवेदन और जनपद सीईओ के भांजे कमलेश ने ले लिया और वापस ही नहीं दिया। उसने सचिव से आवेदन की स्थिति जाननी चाहिए, तो सचिव ने कहा की तुम्हारा आवेदन कमलेश के पास है और जनपद सीईओ उसके मामा है, इसलिए वो अनुचित दबाव बनाता है की मुझसे बिना पूछे काम मत करना। यही नहीं युवक का आरोप है की उसने ज़ब कृषि विभाग मे जाकर पता किया तो उसका आवेदन वहा था ही नहीं जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में की। जिसके बाद सचिव ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी गई। युवक ने इसका आवेदन भी सुवासरा पुलिस को दिया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। युवक ने सचिव और उसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी मीडिया को उपलब्ध करवाई है और जनसुनवाई में भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।