मथुराः अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, निगमकर्मियों पर किया पथराव और फायरिंग

Bulletin 2020-03-17

Views 3

मथुरा में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव और फायरिंग कर दी। इस पथराव में नगर निगम के कई कर्मचारी घायल हो गए और निगम की सरकारी गाड़ियों में भी अतिक्रमणकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। वही दोनों तरफ से गोलियां भी चली और गोलियों के चलने के कारण क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद अतिक्रमणकारियों पर काबू पाया और मामले की जांच में जुट गई। मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुरी तिराहे के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर नगर निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम पर पत्थर और ईंटों से हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की कई गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं कई नगर निगम के कर्मचारियों के चोटें भी आई हैं। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम पर फायरिंग भी कर दी और फायरिंग होता देख अधिकारी अपनी जान बचाकर भागने लगे और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली तो सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई वहीं मौके से कई अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं घटना में घायल हो गए नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग अतिक्रमण हटाने के लिए आए थे और इन लोगों ने अपने पशुओं को रोड पर बांध रखा था जब हमने उनसे उनके पशुओं को हटाने के लिए कहा तो हमारे ऊपर हमला कर दिया। जेसीबी चालक के साथ-साथ कई लोगों को चोटें आई हैं और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS