गुनाः अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, पति-पत्नी ने पुलिस के सामने पिया कीटनाशक

Bulletin 2020-07-15

Views 149

गुना के कैंट थाना इलाके के जगतपुर चक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। पुलिस ने एक दंपति के साथ बेहद बुरा सलूक किया। युवक के साथ मारपट की। महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। दरअसल शहर के मॉडल कॉलेज के लिए आवंटित 20 बीघा जमीन उच्च शिक्षा विभाग ने मॉडल कॉलेज के लिए एलॉट की थी। लेकिन जमीन चिन्हित होने के बावजूद विभाग कॉलेज निर्माण नहीं कर पा रहा था। लोक निर्माण विभाग की PIU को निर्माण एजेंसी बनाया गया था ,लेकिन उसके बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। इस बीच लोगों ने ज़मीन पर कब्जा कर लिया और खेती शुरू कर दी। आज जब अतिक्रमण हटाने के लिए कैंट पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने खड़ी फसल पर JCB चलाई। इतने में ही अतिक्रमणकारी किसान दंपति ने कीटनाशक दवा पी ली। हालांकि दोनों को बचा लिया गया। लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने मुद्दे पर बीजेपी का घेरा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS