अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे किसान रक्षा पार्टी के कार्यकर्ता का धरना प्रदर्शन आज भी चालू रहा। देश में बढ़ते हुए कोरोना के खौफ के चलते अधिकारियों ने किसानों को बहुत देर तक समझाया कि वो अपना धरना प्रदर्शन और आंदोलन खत्म कर दें, क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी जगह पर 50 लोगों से ज्यादा के लोगों को इकट्ठा होने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में किसानों का यह आंदोलन घातक साबित हो सकता है। वहीं किसानों ने कहा किसान को रोना से ज्यादा अधिकारियों की उदासीनता के चलते मर रहा है। देश और प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है और अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। झांसी के कचहरी परिसर स्थित गांधी उद्यान में किसान रक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पिछले 6 दिनों से आंदोलन जारी है। नगर मजिस्ट्रेट मान्या सिंह आज किसानों को समझाने उनके आंदोलन स्थल पर पहुंची। वहीं किसानों ने साफ तौर से कह दिया के हमें दोनों तरफ से मरना है चाहे करुणा से मरे या अधिकारियों की उदासीनता से इसलिए हमें कोरोना का खौफ ना दिखाएं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। चाहे हम को रोना से मरे या हमें कुछ और हो जाए, लेकिन हम अपनी मांगों को मनवा के ही रहेंगे।