शाहजहांपुरः श्री राम के जय कारों से गूंज उठा नगर खुटार

Bulletin 2020-03-18

Views 30

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के नगर खुटार के बीचों बीच स्थित बीडीआर भटटे् पर बाला जी महाराज का विशाल जागरण हुआ, जिसमें बहुत ही दूर दूर से आए गायक कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया, जिसमें अयोध्या से आए रजनीश और बॉम्बे के जाने माने गायक राम कुमार लक्खा ने बालाजी के सुन्दर सुन्दर भजनों के साथ सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। जिससे सभी भक्त एक साथ में झूम उठे। दूर दूर से आए सभी भक्तों ने बालाजी से आई पावन ज्योति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जागरण में बालाजी महाराज की सुंदर सुन्दर झाकियों का आनंद लिया। जिसमें बच्चन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 21 फुट ऊंचा दरबार बनाया गया। जहां एक तरफ बालाजी महाराज का दरबार, दूसरी तरफ पावन ज्योति रखीं गई। राम कुमार लक्खा ने पूरी रात भक्तों के बीच रहकर बहुत ही सुन्दर सुन्दर भजनों की फरमाइश भी पूरी की और सभी भक्तों के साथ सेल्फी का भी आनन्द खूब लिया। इस दौरान शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने भी बाबा के ज्योति के दर्शन किए और बाबा के चरणों में माठा टेका। दूसरी और युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने भक्तों के लिए चाय का स्टॉल लगाकर भक्तों को पूरी रात चुस्ती फुर्ती प्रदान कर जागरण में सहयोग किया। बालाजी के जागरण के दौरान खुटार नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी और थाना अध्यक्ष जय शंकर सिंह अपनी मय फोर्स के साथ शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS