शामलीः बिना चारे पानी के भूखे मर रहे गोवंश, SDM को पत्र देकर की समाधान की मांग

Bulletin 2020-03-18

Views 4

कैराना के गांव में बनी गौशाला में गोवंशो को चारा, पानी न मिलने के कारण गोवंशो की हालत खराब हैं। एक दर्जन युवाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर समाधान की मांग की हैं। जनपद शामली के कस्बा कैराना में बुधवार को कैराना तहसील के गांव असदपुर जिडाना के करीब एक दर्जन युवा तहसील में पहुंचे। युवाओं ने एसडीएम देवेंद्र सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव में गोवंशो के लिए एक अस्थायी गोशाला बनाई गई हैं। जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान पर हैं। वही गौशाला में जितनी भी गाय रहती है सभी की हालत बहुत खराब है। समय पर गोवंशो को चारा, पानी नहीं डाला जाता। गौशाला में चारे, पानी की भी ठीक-ठाक व्यवस्था नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कुछ गाय तो कमजोर व बीमार होकर मर भी गई हैं। गौशाला की स्थिति ठीक नहीं हैं। सभी ने गौशाला में गोवंशो के लिए चारे पानी की व्यवस्था कराने की मांग की हैं। इस दौरान नितिन स्वामी, भागवत, शिव कुमार मेनपाल, संजय कुमार, विकास शर्मा, अभिषेक शर्मा, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, मनीष चौहान सागर चौहान आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS