उज्जैन देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है , तो आम नागरिक भी वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। शासकीय कार्यालयों में भी सैनिटाइजर के साथ इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं, वही तराना अनुविभागिय अधिकारी गोविंद दुबे ने भी तराना व समस्त प्रदेश वासियो से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की है। तराना के उप पंजीयक कार्यालय में भी विक्रय पत्र संपादित करने वाले समस्त विक्रेता क्रेताओं व गवाहों को विशेष अपील की गई। नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता को लेकर कर्मियों को आदेश दिया है।