जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए निर्देश

Bulletin 2020-06-10

Views 17

जिलाधिकारी ने पुलकित खरे ने ब्लॉक सभागार,शाहाबाद में नगर पालिका परिषद,शाहाबाद की ओर से आयोजित कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित पालिका सदस्य, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि अपने वार्ड के मोहल्लों में चोरी-छिपे आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखें और जो किसी भी प्रवासी की चोरी-छिपे आने की सूचना प्राप्त हो तत्काल अपने अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को सूचित करें। उन्होने कहा कि सभासद, आंगनबाड़ी, आशा ऐसे लोगों के घरों पर तुरन्त जाकर उक्त प्रवासी के बारे में जानकारी हासिल करें और अगर वह अपनी जांच कराकर आया है तो उसे 21 दिन के लिए एकांतवास में रहने के लिए प्रेरित करें और उसके घर के बाहर निर्धारित पोस्टर लगाये और उक्त प्रवासी का नाम, कहां से आया, क्या करता था, आधार एवं खाता संख्या आदि दर्ज करें और हर दूसरे दिन उस व्यक्ति के घर जाकर बाहर से ही उसके व उसके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा 21 दिन पूर्ण होने पर उक्त व्यक्ति के नाम के सामने क्रास लगा दें तथा सभासद आपसी तालमेल मिलाकर कोरोना निगरानी समिति को सक्रिय बनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी वार्ड के भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाये तथा बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अगर उनके घर के आस-पास कोई प्रवासी श्रमिक बिना जानकारी दिये आया है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें ताकि उक्त व्यक्ति की शीघ्र जांच कराई जा सके और उसे 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन किया जाये ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS